550 वर्षों के सतत् संघर्ष के पश्चात भगवान राम लला का दिव्य मंदिर पावन अयोध्या धाम में बनकर तैयार हो गया है। 22 जनवरी को भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के महोत्सव पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, घोष विभाग इंदौर द्वारा भगवान रणजीत हनुमानजी के मंदिर प्रांगण में पूर्ण गणवेश में 388 स्वयसेवकों द्वारा घोषवादन किया गया, जिसमें 166 आनक वादक, 32 शंख वादक, 25 प्रणव वादक,14 त्रिभुज वादक, 29 झल्लरी वादक, 83 वेणु वादक, 14 वंशी वादक, 3 नागांग वादक, 3 मधुरिका वादक, 1 स्वरद वादक, 2 तूर्य वादक, 1 मुख सवादिनी वादक एवं 15 संचालन टोली में वादक थे। इस वादन में करीब 12 रचनाएं एवं वेणु पर अलंकार राम भजनों की घोष वादकों द्वारा प्रस्तुत की दी गई।
समाज से लगभग 500 से अधिक गणमान्य लोग पधारे और घोष की रचनाओं का आनन्द लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संतोष संत (प्रख्यात वेणु वादक व पंडित हरिप्रसाद चौरसिया के शिष्य) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डॉ. प्रकाश शास्त्री एवं इंदौर विभाग संघचालक डॉ. मुकेश मोढ मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में आशुतोष शर्मा, प्रान्त घोष प्रमुख का उद्बोधन रहा।