हिन्दुस्तान मेल, भोपाल। राज्य सरकार ने 48 दिन बाद प्रदेश की प्रभारी मुख्य सचिव व 1988 बैच की आईएएस वीरा राणा को मुख्य सचिव बना दिया। उनके पास माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष का प्रभार रहेगा। इसी बैच के संजय बंदोपाध्याय को मप्र कर्मचारी चयन मंडल का अध्यक्ष पदस्थ किया गया है। सरकार के इस आदेश के बाद वीरा राणा के एक्सटेंशन का रास्ता आसान हो गया है। साफ है कि यदि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की एक्सटेंशन को लेकर हरी झंडी मिल जाती है तो आने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान वीरा राणा ही मुख्य सचिव रह सकती हैं। हालांकि, केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर 1989 बैच के अनुराग जैन को लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है। अनुराग का नाम अगले सीएस की दौड़ में प्रमुखता से है। मंत्रालय सूत्रों का कहना है कि यदि वीरा का एक्सटेंशन होना है तो प्रस्ताव फरवरी में ही केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय को भेजा जाएगा। सुखवीर सिंह प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।