नई दिल्ली, एजेंसी। भारत की रिटेल महंगाई दिसंबर में बढ़कर 5.69% पर पहुंच गई है। यह महंगाई का 4 महीने का उच्चतम स्तर है। सितंबर में महंगाई 5.02% रही थी, वहीं नवंबर में यह 5.55% और अक्टूबर में 4.87% रही थी। खाने-पीने के सामान की कीमतें बढ़ने से महंगाई बढ़ी है। नवंबर की तरह दिसंबर में भी सब्जियों की महंगाई में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। नवंबर में सब्जियों की महंगाई 17.7% से बढ़कर 27.64% हो गई। ईंधन और बिजली की महंगाई सिमटकर -0.99% हो गई है, जो नवंबर में -0.77% थी। आरबीआई की महंगाई को लेकर रेंज 2%-6% है। रिटेल महंगाई 4% पर रहे। पिछले महीने हुई मॉनेटरी पॉलिसी की मीटिंग में फइक ने ऋ24 के लिए रिटेल महंगाई के अनुमान को 5.40% पर बरकरार रखा था।