Hindustanmailnews

दिल्ली से आए एडवाइजर बताएंगे कैसे होगा 17 लाख स्टूडेंट्स का एबीसी में रजिस्ट्रेशन

प्रदेश के महाविद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन कराने वाले स्टूडेंट्स की अंकसूची डिजि लॉकर में रखने की अनिवार्यता को देखते हुए गुरुवार से दो दिनी वर्कशाप भोपाल में होने वाली है। इस वर्कशाप में महाविद्यालयों में बनाए गए नोडल अधिकारियों को बताया जाएगा कि वे कालेज में अध्ययनरत स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन कैसे एबीसी (अकादमिक बैंक आफ क्रेडिट) में कराएंगे। इन सबको 31 मार्च के पहले यह रजिस्ट्रेशन कराना है। ऐसा नहीं होने पर स्टूडेंट्स के परीक्षा फार्म उच्च शिक्षा विभाग मान्य नहीं करेगा।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा 18 व 19 जनवरी को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में किया गया है। यहां दिल्ली से दो तकनीकी सलाहकार आकर पंजीयन का प्रशिक्षण देंगे।
इसके लिए सभी जिलों के कालेज के नोडल अधिकारी, विश्वविद्यालयों के नोडल अधिकारी और कम्प्यूटर आपरेटरों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है जो यहां आकर ट्रेनिंग लेंगे और फिर फील्ड में जाकर स्टूडेंट्स से एबीसी रजिस्ट्रेशन कराएंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने दो दिन पहले इसको लेकर आदेश जारी किया है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights