Hindustanmailnews

दलित नेता मनोज परमार ने किया छत्रीपुरा थाने का घेरावदो दिन हो गए… पुलिस ढूंढ़ नहीं सकी अपहृत बेटी को

आदिवासी बेटी को अपहरणकर्ताओं से मुक्त कराने के लिए दलित नेता ने छत्रीपुरा थाने का घेराव किया। मामला 2 दिन पहले का है। पीड़ित परिवार द्वारा अभा बलाई महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज परमार को सूचना देने पर परमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में मालीपुरा और लाबरिया भेरू के रहवासियों ने छत्रीपुरा थाने का घेराव किया।
थाने पर मौजूद एडिशनल एसपी अभिनय विश्वकर्मा और एसीपी हेमंत चौहान से घटना को लेकर नाराजगी जताई और कहा कि बच्ची का अपहरण हुए आज 2 दिन हो गए, परंतु आरोपियों की गिरफ्तारी तो दूर… आप लोगों ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की। परमार ने कहा कि अभी तत्काल एफआईआर दर्ज कीजिए और जल्द-से-जल्द बच्ची को ढूंढ़कर परिजन को सौंपे और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही जल्द-से-जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाए।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights