नए प्रयोग के चलते सुबह से शहरभर में अव्यवस्था देखने को मिली। जगग-जगह जाम देखने को मिला। जहां देखो, वहां वाहन गुत्थमगुत्था होते रहे कई जगह विवाद की स्थिति भी सामने आई। पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा। कुछ व्यापारियों ने इसे अच्छा कदम बताया तो कुछ ने नाराजी जाहिर की।