Hindustanmailnews

गुस्साए आंबेडकर समर्थकों ने तोड़ी सरदार पटेल की मूर्ति

हिन्दुस्तान मेल, उज्जैन
उज्जैन के माकड़ोन इलाके में६ बुधवार सुबह दो पक्षों के बीच पथराव हो गया। एक पक्ष के लोगों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति ट्रैक्टर चढ़ाकर गिरा दी। रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति में तोड़फोड़ की। इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया। माकड़ोन मंडी गेट और बस स्टैंड के पास जमीन खाली पड़ी है। भीम आर्मी चाहती है कि यहां डॉ. आंबेडकर की मूर्ति लगाई जाए, जबकि पाटीदार समाज के लोग सरदार पटेल की मूर्ति लगाने की मांग करते आ रहे हैं। मामला पंचायत में विचाराधीन है।
बुधवार रात किसी ने जमीन पर सरदार पटेल की मूर्ति स्थापित कर दी। दूसरे पक्ष के लोगों को इसका पता चला तो वे सुबह जमा हो गए और मूर्ति गिरा दी। इस बात पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। माकड़ोन के अलावा उज्जैन और तराना से भी भारी तादात् में पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव भी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को पुलिस ने समझाकर शांत कराया। एहतियातन मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights