Hindustanmailnews

कीर्तन फेरी पर पथराव के बाद तनाव

शाजापुर में राम-श्याम फेरी (कीर्तन फेरी) पर पथराव हो गया। जिसके बाद तनाव के हालात बन गए। घटना सोमवार रात करीब साढ़े 8 बजे की है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। प्रशासन ने मगरिया, लालपुर और काछीवाड़ा में धारा 144 लागू की है।
पथराव की घटना के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंच गए और हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। बीजेपी विधायक अरुण भीमावत भी थाने पहुंचे। राम-श्याम फेरी सोमवार शाम साढ़े 7 बजे काछीवाड़ा चौक से शुरू हुई थी, जिसमें हिंदू संगठन से जुड़े युवा अयोध्या में राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए पीले अक्षत बांट रहे थे, साथ ही भजन-कीर्तन करते हुए निकल रहे थे, तभी सोमवारिया क्षेत्र में महिला थाने के पीछे के मोहल्ले में फेरी पर पथराव हो गया, जिससे एक युवक घायल हो गया। पथराव की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई बृजेश मिश्रा व पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को संभाला। एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडे भी मौके पर पहुंचे। एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि मामले में 24 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights