Hindustanmailnews

कड़ाके की ठंड से महरूम रहा भोपाल 7.4 डिग्री से नीचे नहीं गया तापमान

तीन दिन बाद जनवरी खत्म हो जाएगी। नवंबर से जनवरी तक इस बार शहर में बहुत कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी। इस दौरान सिर्फ दो बार ही रात का सबसे कम तापमान 7.4 डिग्री तक पहुंच सका। 25 साल में दूसरी बार यह सर्दी का सबसे छोटा मौसम रहा, वहीं पांचवीं बार ऐसा हुआ जब जनवरी में पारा एक भी बार 7 डिग्री से नीचे नहीं आ सका। दिसंबर में 3 दिन और जनवरी में 10 दिन पारा 10 डिग्री से नीचे आया। दिसंबर में 18 दिन बाद तेज ठंड महसूस की गई। जनवरी का भी पहला पखवाड़ा बीतने से पहले ही तेज ठंड की शुरूआत हुई थी। कोहरे ने नया रिकॉर्ड बनाया। लगातार 18 दिन कोहरा छाया रहा। 10 दिन बादल भी छाए। इस दौरान रात के मुकाबले दिन ज्यादा ठंडे रहे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights