Hindustanmailnews

इंदौर में आधी रात में हुई तेज बारिश

शहर में मंगलवार देर रात जोरदार बारिश हो गई। हालांकि सर्द हवा के कारण मंगलवार शाम से ही मौसम बदल गया था और सर्दी बढ़ गई थी। हालांकि रात 10 बजे से कोहरा छाने लगा था, लेकिन रात 2 बजे के बाद पूरे शहर में बारिश होने लगी। पहले हल्की बूंदाबांदी हुई और इसके बाद जोरदार बारिश होती रही। शहर के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर सुबह तक बारिश होती रही। इससे तापमान में एकाएक गिरावट आ गई।
नए साल की शुरुआत से ही प्रदेश में मौसम बदला हुआ है। सर्द हवा चल रही है तो घना कोहरा भी है। मंगलवार को भी सर्द हवा चलती रही। इससे दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई है। इंदौर में सोमवार सुबह तक दृश्यता 3 हजार मीटर थी, वह रात से मंगलवार सुबह 6 बजे तक घटकर 1 हजार मीटर ही रह गई। उत्तर-पूर्वी हवा ने कंपकंपी वाला माहौल बना दिया। मौसम वैज्ञानिक अशफाक हुसैन ने बताया कि नमी ज्यादा थी। उत्तर से ठंडी हवा आई, इसलिए दिन भी सर्द रहे। एक-दो दिन कोहरा और छा सकता है। उसके बाद प्रदेश के कई इलाकों में बादल और कहीं बूंदाबांदी व हलकी बारिश के आसार हैं। मंगलवार को न्यूनतम तापमान- 15.3 डिग्री रहा। हालांकि यह सामान्य से 6 डिग्री ज्यादा था, वहीं अधिकतम 26.9 डिग्री रहा, जो सामान्य 1 डिग्री अधिक था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights