भोपाल। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने वर्ष-2023 के दौरान 4 करोड़ रुपए से ज्यादा का अवैध सोना-चांदी, ट्रेनों व स्टेशनों पर पकड़ा है। वहीं, डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा कैश भी जब्त कर सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा है। इसी तरह अनाधिकृत अलार्म चेन पुलिंग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15.75 लाख रुपए का जुमार्ना वसूला गया है। इसके साथ ही दो गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी भी कराई और उन्हें मेडिकल सहायता दिलवाई है। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रशांत यादव का कहना है कि ट्रेन, स्टेशनों के प्लेटफॉर्म से लेकर परिसर पर लगातार निगरानी रखी जाती है।
पिछले साल इतनी कार्रवाई
ल्ल 275.51 किलोग्राम चांदी और 4.86 किलोग्राम अवैध सोना आरपीएफ ने रेल मंडल के स्टेशनों व ट्रेनों से पकड़ा। इसकी कीमत करीब 4,39,73,530 रुपए थी।
ल्ल 1,64,37,500 रुपए कैश के साथ 10.55 लाख रुपए की 1273 लीटर देशी और विदेशी शराब जब्त की गई।
ल्ल 358.60 किग्रा गांजा पकड़ा, जिसकी कीमत 56,44,380 रुपए थी। 55 किग्रा डोडा चूरा भी पकड़ा गया, जिसकी कीमत 3 लाख रुपए थी। पकड़ा गया।
ल्ल नशे मे काम आने वाला 24 लीटर कोरेक्स सीरप, जिसकी कीमत 40,800 रुपए थी, वह भी जब्त किया गया।