Hindustanmailnews

अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत

भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाएगा। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 6:30 बजे होगा। भारतीय टीम ने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। टीम इंडिया ने शुरूआती दोनों टी-20 मैच 6-6 विकेट के अंतर से जीते।
इसी लय को बरकरार रखते हुए टीम इंडिया आखिरी मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। जून में होने वाले वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया का आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला है। इसके बाद भारत इंग्लैंड से 5 टेस्ट खेलेगा और फिर कढछ शुरू हो जाएगा। कढछ के मई के तीसरे सप्ताह तक चलने की उम्मीद है। टूनार्मेंट के ठीक बाद एक जून से ही वेस्टइंडीज और अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप भी शुरू हो जाएगा।
भारत को अब तक नहीं हरा सकी है अफगान टीम- अफगानिस्तान की टीम भारत को अब तक किसी भी फॉर्मेट में नहीं हरा सकी है। दोनों के बीच अब तक 12 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 10 भारतीय टीम ने जीते हैं। एक-एक मैच टाई और नो रिजल्ट रहे। भारत ने 7 में से 6 टी-20 जीते, जिनमें एक बेनतीजा भी रहा।
शिवम दुबे टीम के टॉप रन स्कोरर- भारत का इस साल यह तीसरा टी-20 मुकाबला होगा। शिवम दुबे इस सीरीज में टीम इंडिया के टॉप रन स्कोरर हैं, उन्होंने 2 मुकाबलों में 2 फिफ्टी लगाकर 123 रन बनाए हैं। टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट अक्षर पटेल ने लिए, उनके नाम 4 विकेट हैं। 14 महीने बाद टी-20 खेलने उतरे विराट कोहली ने इंदौर में 16 गेंद पर 29 रन बनाए थे। वहीं कप्तान रोहित शर्मा दोनों मैच में फेल रहे, वो अपना फॉर्म वापस चाहेंगे।
नाइब ने अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए- अफगानिस्तान की कमान इब्राहिम जादरान संभाल रहे हैं। टीम के लिए इस सीरीज में गुलबदीन नाइब ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उनके नाम 57 रन हैं। विकेट टेकर में करीम जनत ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए हैं।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कुल 9 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 5 मैच जीते। एक मैच बेनतीजा भी रहा। यहां का हाईएस्ट टीम स्कोर 202 रन है, जो भारत ने 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। वहीं लोवेस्ट स्कोर 127 रन है, जो इंग्लैंड ने 2017 में भारत के खिलाफ बनाया था।
वेदर फॉरकास्ट- बेंगलुरु में बुधवार को मौसम साफ रहेगा है। आज यहां बारिश की आशंका 1% है। हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी। तापमान 15 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान : इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह ओमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नाइब, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, नूर अहमद और मुजीब उर रहमान।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights