नई दिल्ली, एजेंसी। डेविड वॉर्नर फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो सकते हैं। आॅस्ट्रेलिया 2 से 13 फरवरी के बीच वेस्टइंडीज के साथ तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलेगा। वॉर्नर का कछळ20 में दुबई कैपिटल्स के साथ करार है और यह टूनार्मेंट 20 जनवरी से 18 फरवरी तक चलेगा। वॉर्नर इसी लीग में खेलेंगे। वॉर्नर ने टेस्ट रिटायरमेंट के बाद अब ज्यादा से ज्यादा टी-20 लीग के मैच खेलने के संकेत दिए है। इस कारण वे पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद इइछ (बिग बैश लीग) टीम सिडनी थंडर से भी खेलेंगे। वॉर्नर पाकिस्तान के खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट के बाद सिडनी थंडर के लिए इइछ खेलने के लिए तैयार हैं, हालांकि इस बात पर कुछ संशय है कि थंडर के क्वालीफाई करने पर वह फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं। वॉर्नर ें सिडनी थंडर के अलावा सिडनी सिक्सर्स से भी खेल चुके हैं।