Hindustanmailnews

MPPSC-2019 रिजल्ट के लिए 4 साल लड़ा केस; दूसरा स्थान हासिल कर बनीं डिप्टी कलेक्टर

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (टढढरउ) की 2019 में हुई परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है। जबलपुर की रहने वाली शिवांगी बघेल ने दूसरा स्थान हासिल किया है। वह डिप्टी कलेक्टर बनी हैं।
शिवांगी ने अपनी शुरूआती पढ़ाई मंडला और जबलपुर से करने के बाद जयपुरिया कॉलेज, जयपुर से फाइनेंस एंड मार्केटिंग में टइअ किया। गोल्ड मेडल हासिल किया। अब लगातार दूसरी बार इस परीक्षा में सफल हुई हैं। इससे पहले उनका चयन 2020 की टढढरउ में शिक्षा विभाग के सहायक संचालक पद पर हो चुका है। 2019 का रिजल्ट कई विसंगतियों और कोर्ट केस के चलते करीब चार साल बाद आया है।
शिवांगी अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता को देती हैं। उनके पिता एसआर बघेल लोक निर्माण विभाग, भोपाल में प्रमुख अभियंता के पद पर हैं।
शिवांगी ने बताया कि उनकी मां को पिछले एक साल से किडनी संबंधित समस्या थी। इसके चलते इस साल सितंबर में किडनी ट्रांसप्लांट करना पड़ा। शिवांगी ने मां की गंभीर स्वास्थ्य स्थिति के बीच भी अपनी पढ़ाई जारी रखी और इंटरव्यू दिया। इस दौरान शिक्षा विभाग में उनकी ट्रेनिंग भी चल रही थी। शिवांगी बघेल जबलपुर की रहने वाली हैं।

सवाल: अपनी इस उपलब्धि का श्रेय आप किसे देना चाहेंगी?
जवाब: इसका श्रेय मैं अपने गुरु को देना चाहूंगी, जो मंडला में रहते हैं। साथ ही मेरे माता-पिता, बड़े भाई और मेरे फ्रेंड्स, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया। हर तरह से मोरल सपोर्ट किया और वे सब लोग, जिन्होंने मेरे लाइफ में मुझे सपोर्ट किया।
सवाल: एग्जाम की तैयारी कैसे की और कब शुरू की?
जवाब: 2019 में मेरा एमबीए कम्प्लीट हुआ और जुलाई 2019 में मैंने तैयारी स्टार्ट कर दी थी। मेरा फर्स्ट अटैम्प्ट 2019 ही था। इसके प्रिलिम्स की तैयारी मैंने इंदौर में की थी। मेंस और इंटरव्यू के दौरान सेल्फ स्टडी करके तैयारी मैंने जबलपुर में रहकर की।
सवाल: इस परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट सबसे बड़ा चैलेंज होता है। कैसे फेस किया?
जवाब: अगर आप लाइफ में कुछ करना चाहते हैं तो आपको टाइम निकालना पड़ता है। कभी-कभी हमारे पास बिल्कुल टाइम नहीं होता। कभी-कभी मेरा मन भी पढ़ने को नहीं करता था, लेकिन उसके बावजूद टाइम निकालना पड़ता था। कोविड के दौरान भी मैंने अपनी मेंस की तैयारी शुरू कर दी थी।
शिवांगी का पहले शिक्षा विभाग के सहायक संचालक पद पर सिलेक्शन हो चुका है।
शिवांगी का पहले शिक्षा विभाग के सहायक संचालक पद पर सिलेक्शन हो चुका है।
सवाल: मेंस में सब्जेक्ट को लेकर आपने किस तरह से तैयारी की?
जवाब: मैं सप्ताह के हिसाब से अपना टाइम टेबल बना लेती थी। हर सब्जेक्ट को पॉइंट वाइज पढ़ती थी। मैंने कभी खुद को स्ट्रेस नहीं दिया कि मुझे 10 घंटे पढ़ना है। मैंने मेंस की परीक्षा अंग्रेजी मीडियम से दी थी और मार्केट में अंग्रेजी मीडियम के मटेरियल काफी कम हैं। इसलिए मैंने अपने नोट्स खुद ही बनाए। इसके अलावा इंटरनेट और टेलीग्राम से भी मुझे काफी मदद मिली।
सवाल: इंटरव्यू के सवालों लेकर हमेशा अप्रोच रहती है, आपसे किस तरह के सवाल इंटरव्यू में पूछे?
जवाब: 2020 में मैंने पहला इंटरव्यू दिया था, वह थोड़ा सा स्ट्रेसफुल था। हालांकि, पहली बार इंटरव्यू देने से आपको एक एक्सपीरियंस हो जाता है। दूसरी बार इंटरव्यू देना वाकई कम्फर्टेबल होता है। लोगों को लगता है कि इंटरव्यू काफी स्ट्रेसफुल रहता है। जबकि, ऐसा नहीं है, वहां मौजूद पैनल काफी कोआॅपरेटिव होते हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights