मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा- मैं रिटायर नहीं होने वाला। आखिरी सांस तक आपके साथ रहूंगा। आने वाले समय में हमारी असली अग्नि परीक्षा है। हमें इसके लिए तैयार रहना होगा। मंदिर-मस्जिद जाने से बेरोजगारी दूर नहीं होती। पीसीसी चीफ ने बुधवार को पांढुर्णा और सौंसर में धन्यवाद सभा को संबोधित किया। कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के लिए जवानी समर्पित कर दी। अपना स्वास्थ्य नहीं देखा। अपना जीवन नहीं देखा। दिन-रात नहीं देखा। नतीजा- छिंदवाड़ा को दूसरे जिलों के लोग देखने आते हैं। यह विकास जारी रखना है। विधानसभा चुनाव में 163 सीटें जीतकर भाजपा ने बहुमत हासिल किया, लेकिन पार्टी छिंदवाड़ा जिले में कमलनाथ का किला नहीं भेद पाई। यहां कांग्रेस ने सातों सीट पर कब्जा बरकरार रखा है।
सौंसर में भाजपा के लिए कहा-
बड़ी-बड़ी बातें करेंगे ये लोग
कमलनाथ ने सौंसर में कहा- 44 साल पहले मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत सौंसर से ही हुई थी। तब से हमारा अटूट संबंध है। यह संबंध चुनावी नहीं है। आपकी इसी ताकत ने नया करने की प्रेरणा दी। नाथ बोले- अब भाजपा फिर से बड़ी-बड़ी बातें करेगी। सरकार बन गई है। अब देखना बिजली के बढ़े हुए बिल आएंगे।