Hindustanmailnews

सिटी और यूनाइटेड ने पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की, चेल्सी ने पेनल्टी में हराया

इंग्लैंड में खेले जा रहे फुटबॉल प्रीमियर लीग में बुधवार को वोल्व्स क्लब और ब्रेंटफोड के बीच हुए मैच में 3 मिनट 12 सेकेंड के अंदर 3 गोल हुए। वोल्व्स ने ब्रेंटफोर्ड को 4-1 से हराया। वहीं चेल्सी ने पेनल्टी मिलने के बाद क्रिस्टल पैलेस को 2-1 से और मैनचेस्टर सिटी ने विवादास्पद पेनल्टी के बाद एवर्टन को हरा दिया।बुधवार को खेले गए मैच में वोल्व्स ने ब्रेंटफोर्ड पर 4-1 की एकतरफा जीत हासिल की। वोल्व्स ने पहले हाफ में 12 सेकेंड के अंदर 2 गोल किया कर ब्रेंटफोर्ड के डिफेंस की पोल खोली दी। वोल्व्स के पहला गोल 13वें मिनट में मारियो लेमिना ने बेहतरीन गोल किया। इसके 12 सेकंड बाद ही ह्वांग ही चान ने गोल दाग स्कोर 2-0 कर दिया।वहीं ब्रेंटफोर्ड ने वापसी की कोशिश की और 16वें मिनट में ब्रेंट फोर्ड की ओर से योएन विसा ने गोल किया कर वापसी की कोशिश की। लेकिन उसके बाद फिर ब्रेंटफोर्ड के डिफेंस वोल्व्स के सामने विवश नजर आई। 28वें मिनट में ह्वांग ने एक और गोल दागा। वहीं, 79वें मिनट में जीनरिसनर बेलेगार्डे ने गोल दाग अपनी टीम को 4-1 से जीत दिलाई।
चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेज को शिकस्त दी- वहीं चेल्सी और क्रिस्टल पैलेस के बीच खेले गए मुकाबले में वीडियो एसिस्टेंट रेफरी के एक फैसले पर विवाद हुआ और चेल्सी के फैन्स इससे नाराज दिखे, लेकिन उसके कुछ मिनट बाद ही मिले पेनल्टी पर गोल ने फैन्स के गुस्सा को खत्म कर दिया। चेल्सी की ओर से नोनी मदुएके ने 89वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर चेल्सी को 2-1 से जीत दिलाई। इससे पहले दोनों टीमें एक-एक गोल कर बराबरी पर थीं। चेल्सी के लिए पहला गोल मैच के 13वें मिनट मिखायलो मुद्रिक ने किया था। इसके बाद क्रिस्टल पैलेस की ओर से माइकल ओलिसे ने 46 वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। ऐसा लग रहा था कि यह मैच ड्रॉ होगा, लेकिन पेनल्टी ने चेल्सी को जीत दिला दी।
यूनाइटेड ने दूसरे हाफ में किए तीन गोल- यूनाइटेड की ओर से तीनों गोल हाफ टाइम के बाद किए गए। मैच के 59वें मिनट अलजांद्रो गरनाचो ने गोल किया। 71वें मिनट में उन्होंने एक और गोलकर 2-2 की बराबरी दिला दी। मैच समाप्ति से आठ मिनट पहले रासमुस हाजलुंद ने गोलकर यूनाइटेड को 3-2 से बढ़त दिला दी। इस बढ़त को यूनाइटेड ने मैच के अंत तक कायम रखा।
मैनचेस्टर सिटी ने एवर्टन को 3-1 से हराया- क्लब वर्ल्ड कप जीतने वाले मैनचेस्टर सिटी की टीम को बुधवार को जीत दर्ज करने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights