आरकेएमपी-जबलपुर-रीवा और इंदौर-आरकेएमपी-रीवा वंदे भारत एक्सप्रेस में अब दोनों ओर से वेटिंग के हालात बनने लगे हैं। इन ट्रेनों में जो सीटें स्टार्टिंग स्टेशन से खाली रह जाती हैं, वे रास्ते के स्टेशनों से भरने लगी हैं। यही स्थिति आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस की भी है। रेल मंडल प्रवक्ता सूबेदार सिंह का कहना है कि वंदे भारत ट्रेनों के एक्सटेंशन के बाद से हालात काफी बदल गए हैं। रेल मंत्रालय ने गत 15 अक्टूबर से आरकेएमपी-जबलपुर को रीवा और इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को नागपुर तक एक्सटेंशन दिया। इन ट्रेनों की 15 अक्टूबर के पहले आॅक्यूपेंसी का औसत प्रतिशत 35 तक रहता था। अब हालात बदल गए हैं और वेटिंग होने लगी है।