मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है, इसलिए सभी कार्यकर्ता एक बार फिर आत्मविश्वास के साथ खड़े हो जाएं और वर्ष 2024 में प्रदेश की 29 की 29 लोकसभा सीटें जिताकर श्री मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाएं। सीएम चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भारत को भगवान का वरदान हैं, उनके नेतृत्व में देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है और हमारा सीना भी गर्व से फूल रहा है और हमारा माथा भी ऊंचा उठाया है तो नरेंद्र मोदी ने उठाया है।
सीएम चौहान ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत के बाद छिंदवाड़ा के बाद आज श्योपुर में कार्यकर्ता और लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आज सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत को प्रणाम करने आए हैं। कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण ही भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 163 सीटें जीती हैं, ये ऐतिहासिक जीत, वे कार्यकर्ताओं और लाड़ली बहनों को समर्पित करते हैं। साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास पथ पर अग्रसर है और इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में भी श्री मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने मिशन-29 के लिए काम करना शुरू कर दिया है। आगामी लोकसभा में 29 की 29 सीटें भाजपा जीतेगी और प्रधानमंत्री के गले में 29 कमल के फूलों की माला मध्यप्रदेश की जनता डालेगी और इसलिए जहां-जहां भाजपा पराजय हुई है, वहां जाकर जनता-जनार्दन, लाड़ली बहनों और कार्यकर्ता साथियों से मिल रहे हैं।
श्योपुर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने ईवीएम पर सवाल खड़े करने वालों को लेकर कहा कि अगर ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होती तो श्योपुर क्यों हारते। वहीं, श्योपुर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यकर्ता के घर पहुंचकर भोजन भी ग्रहण किया।
सीएम चौहान ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा कि ये अजूबा है कि चुनाव नतीजों को 3 दिन भी नहीं हुए हों और जिन सीटों पर जीत नहीं पाए, वहां कोई नेता आया हो। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता साथियों वे आपको वचन देने आए हैं कि वे तुम्हारे हैं और तुम्हारे लिए खड़े हैं। वे श्योपुर वालों से मिलने के लिए बेताब थे, कार्यकर्ताओं को गले लगाकर कहेंगे कि आंखों में आंसू नहीं आने चाहिए फिर से आत्मविश्वास के साथ खड़े हो जाओ। कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान और स्थान सुरक्षित करेंगे।
हर संकल्प पूरा होगा
चौहान ने श्योपुर जिले में कार्यकर्ता और महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के एक-एक संकल्प को पूरा किया जाएगा। भाजपा अपनी सभी गारंटियों को पूरा करेगी। साथ ही उन्होंने जनसमुदाय को लोकसभा चुनाव में जीत का संकल्प दिलाते हुए कहा कि आज हम संकल्प करेंगे कि किसी भी हालत में भाजपा को श्योपुर विधानसभा और विजयपुर विधानसभा से मुरैना लोकसभा में इतनी बड़ी लीड देंगे, भारी बहुमत से जिताएंगे की दुनिया आश्चर्य करेगी की कितनी बड़ी जीत श्योपुर वालों ने दी। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर कमल के फूल की बटन को दबाकर देश में फिर से भाजपा की सरकार बनाना है।