नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट है। घने धुंध के कारण रेलवे, सड़क और एयर रूट प्रभावित है। दिल्ली के पालम में बुधवार (27 दिसंबर) सुबह 7 बजे 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। दिल्ली एयरपोर्ट पर 110 फ्लाइट्स लेट हैं। 26 दिसंबर को कोहरे के कारण 11 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट किए गए थे। कटऊ ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश समेत 14 राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में आज सुबह 200 मीटर विजिबिलिटी रही। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन में भी धुंध छाई रही। दिल्ली के अलावा पंजाब और हरियाणा में भी रेड अलर्ट है।