Hindustanmailnews

इंदौर-भोपाल के बीच 23 किमी की दूरी घटाने 3 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट।

राजधानी भोपाल में पश्चिम बायपास का काम जल्द ही शुरू होने वाला है।मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के इस प्रोजेक्ट से भोपाल और इंदौर के बीच की दूरी को 28 किमी तक कम किया जाएगा साथ ही नर्मदापुरम और जबलपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन बिना शहर में प्रवेश करे सीधे इंदौर पहुंच सकेंगे। मंडीदीप से इंदौर के बीच बनने वाले इस पश्चिमी बायपास के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के इस प्रोजेक्ट से मंडीदीप और इंदौर के बीच की दूरी को 28 किमी तक कम किया जाएगा।

नए प्रोजेक्ट के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
3 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले पश्चिमी बायपास के लिए एमपीआरडीसी ने विशेषतौर पर महाप्रबंधक एचएस रिजवी को जिम्मेदारी सौंपी है। इस प्रोजेक्ट के तहत होने वाली जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है। 3 हजार करोड़ की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में 427 करोड़ की राशि जमीन अधिग्रहण के लिए रखी गई है। जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जमीन को साफ कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा ताकि काम तेजी से पूर्ण हो। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर और मंडीदीप के सीधे जुड़ने से औद्योगिक क्षेत्र को लाभ होगा।

नए प्रोजेक्ट के साथ साथ मौजूदा बायपास का मेंटेनेंस भी शुरू
अभी शहर के किनारे 52 किमी का बायपास मौजूद है। अब नए प्रोजेक्ट की शुरूआत के साथ साथ इस मौजूदा बायपास के मेंटेनेंस का काम भी शुरू कर दिया गया है। मौजूदा बायपास तीन एंट्री पॉइंट्स से शहर को जोड़ता है और अब नया बनने वाला 41 किमी का हिस्सा 11 मिल से मंडीदीप के पहले औबेदुल्लागंज से सीधे भौंरी के पास इंदौर रोड़ से जुड़ जाएगा। इस चार लेन रोड के किनारे सर्विस रोड का निर्माण भी किया जाएगा जिससे आवागमन सुचारू रूप से चलता रहे।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights