Hindustanmailnews

सीएम साहब… मुझे मंत्री बना दो

हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
मप्र के भारत आदिवासी पार्टी (बाप) के इकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार आज शाम मुख्यमंत्री निवास पहुंचे, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर उनसे आग्रह किया कि वे मंत्री बनना चाहते हैं ताकि अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास कर सकें। आपको बता दें कि कमलेश्वर रतलाम के सैलाना में एक झुग्गी में रहते हैं। वे गरीब मजदूर के बेटे हैं। करीब 12 लाख रुपये ऊधार लेकर चुनाव लड़े और जीते हैं। रतलाम से मोटर साइकिल से वे भोपाल पहुंचे हैं। गुरुवार शाम को शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाऊस से कार भेजकर कमलेश्वर को सीएम हाऊस बुलाया। उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। कमलेश्वर ने मंत्री बनाने की बात की शिवराज सिंह चौहान ने कोई आश्वासन नहीं दिया है। कमलेश्वर की सीएम से मुलाकात उनके ओएसडी लक्ष्मण सिंह मरकाम ने कराई है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights