इंदौर इंदौर-उज्जैन रेलवे लाइन का दोहरीकरण का कार्य पूरा हो गया है। बरलाई-लक्ष्मी नगर खंड का रेल सुरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल किया गया।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन-देवास-इंदौर खंड पर दोहरीकरण कार्य के तहत बरलई से लक्ष्मीबाई नगर तक दोहरीकरण कार्य पूर्ण हो गया है। इस खंड का गुरुवार को रेल संरक्षा आयुक्त पश्चिम परिमंडल आर.के. शर्मा द्वारा निरीक्षण एवं स्पीड ट्रॉयल किया गया। निरीक्षण के दौरान रेलवे ट्रैक, पुल-पुलिया, अप्रोच की जांच के साथ ही इंटरमीडिएट स्टेशन के मध्य गति के साथ मोटर ट्रॉली निरीक्षण एवं निरीक्षण यान से ट्रॉयल रन कर ट्रैक की क्षमता की जांच की गई। इंदौर सांसद शंकर लालवानी भी इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे थे। सासंद लालवानी ने कहा कि दोहरीकरण का कार्य पूरा होने से ट्रेन अब सरपट दौड़ेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री का धन्यवाद भी अदा किया।