शहर की सड़कों और फुटपाथों को कब्जे व अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए नगर निगम की रिमूव्हल कार्रवाई निरंतर जारी है। निगम की टीम द्वारा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में रानीपुरा-झण्डा चौक में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। कार्रवाई के दौरान विवाद व विरोध की स्थिति भी बनी। बावजूद इसके कार्रवाई जारी रही। निगम की टीम ने करीब 10 ट्रक सामान भी जब्त किया है। कार्रवाई के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी महापौर व निगमायुक्त से कहा था।
शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने और जनता व वाहन चालकों को परेशानियों से निजात दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व निगमायुक्त हर्षिकासिंह के निर्देश पर दुकानों के बाहर फुटपाथ तथा सड़क पर अवैध रूप में किए गए अतिक्रमण व कब्जे हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई क्रम में निगम के अमले ने गुरुवार को शहर के घने इलाके रानीपुरा-झंडा चौक में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
कार्रवाई के तहत नई बागड़, रानीपुरा चौराहा, रानीपुरा व झण्डा चौक के आसपास से कब्जे व अतिक्रमण हटाए गए। 40 से ज्यादा गुमटी भी हटाई गईं। दुकानदारों ने दुकानों के बाहर फुटपाथ पर कब्जे कर शेड भी बना लिए थे। 20 दुकानों के ओटले व शेड भी तोड़े गए। दुकानदार व रहवासियों ने सालों से अवैध कब्जे जमा रखे थे, जिसके कारण वाहन चालक व लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। निगम की टीम द्वारा 10 ट्रक से ज्यादा सामान भी जब्त किया गया। कार्रवाई के दौरान विवाद व विरोध की नौबत भी खड़ी हुई। निगम की सख्ती व पुलिस फोर्स के आगे विरोध टिक नहीं पाया। कार्रवाई के दौरान रिमूव्हल अधिकारी, ब्रजमोहन भगोरिया, अश्विन बबलू कल्याणे सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।