मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर भूकंप आया। रिएक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 3.3 नापी गई है। जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए। हालांकि 3.3 की तीव्रता ज्यादा नहीं मानी जाती है। भूकंप का केंद्र मध्यप्रदेश के सिंगरौली में था। सिंगरौली में दोपहर 2.50 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिले के माडा, देवसर, चितरंगी और बैढ़न तहसीलों में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किए गए है। 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ है, जिसका अवकेंद्र (हाइपोसेंटर) 4 किलोमीटर गहराई पर था। मौसम विभाग भोपाल ने इसकी पुष्टि की है। आपको बता दें कि जुलाई 2022 से सिंगरौली जिले से सटे छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में 6 बार भूकंप आ चुका है। इस बार भूकंप का असर सिंगरौली जिले में भी देखने को मिला है।