यहां हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी।
आज भी कैंसिल रहेगी भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस
भोपाल मंडल में रामगंजमंडी-भोपाल के मध्य नयी ब्रोडगेज रेल लाइन कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के चलते भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस को निरस्त व आंशिक निरस्त करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस 28 दिसंबर को भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक जेके टाउन, राजीव गांधी कॉलेज, प्रियदर्शिनी, आम्र ईडन गार्डन, शिवालय, गिरधर परिसर, आम्र वैली, विधान एलिना, मंगेश हाइट, विनीत कुंज इ सेक्टर, पार्क सेरेना कॉलोनी, कस्टम कॉलोनी एवं आसपास के इलाके। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक पूर्वांचन, ऋषिपुरम्, इंडस, सुरभि विहार एवं आसपास के इलाके।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक इंडस टाउन, हरिगंगा, कृष्णापुरम, राधापुरम, सेवा सदन, शुभालय परिसर, नटराज, अनुजा विलेज एवं आसपास के क्षेत्र।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक दीक्षा नगर, रामेश्वरम, गुलाबी नगर, अमृत होम्स, देवकी नगर, करोंद, बैरसिया रोड, पंचवटी कॉलोनी, गैस राहत कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी, राजीव नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।
इन रास्तों से गुजरे
होशंगाबाद रोड स्थित रुचि लाइफ स्केप से शनि मंदिर तिराहे तक का रास्ता 1 महीने के लिए बंद रखा गया है। यहां नगर निगम सीमेंट क्रॉन्कीट की सड़क बना रहा है। राहगीर रुचि लाइफ स्केप से निरुपम रॉयल पाम एवं पेबल वे और राफेल स्कूल के पास से हनुमान मंदिर के पीछे से होते हुए होशंगाबाद रोड पर आना-जाना कर सकते हैं।
बीएलएफ के पोएट्री कॉम्पीटिशन के लिए करें अप्लाई
भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल 12, 13 और 14 जनवरी को भोपाल में होगा। युवा एवं नवोदित रचनाकारों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत करने के उद्देश्य से एक पोएट्री कॉम्पिटिशन आयोजित होगा। विभिन्न आयु वर्ग के युवाओं के लिए हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।