Hindustanmailnews

आलमी तब्लीगी इज्तिमा के आखिर दिन हुई दुआ-ए-खास

ईंटखेड़ी में चल रहे आलमी तब्लीगी इज्तिमा का आज सोमवार को समापन हो गया। इज्तिमागाह पर पहले तीन दिन 7 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे, आखिरी दिन दुआ-ए-खास के वक्त लगभग 10 लाख लोग शामिल हुए। रविवार रात तक लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। भोपाल पहुंचने वाली ट्रेनों में भीड़ देखी गई। बस और अन्य वाहनों से भी लोग यहां पहुंचे हैं। मध्यप्रदेश के आसपास के जिलों से लोग निजी वाहनों से भी आए हैं। आयोजन स्थल पर बनाई गई 65 से अधिक पार्किंग फुल हो गई। पुलिस ने सोमवार की भीड़ को देखते हुए एक दिन पहले बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। दूसरी ओर, रेलवे स्टेशन से लेकर ईंटखेड़ी तक इज्तिमा कमेटी के वॉलेंटियर्स ट्रैफिक मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालते रहे।
सुबह 9 बजे हुई दुआ-ए-खास- इज्तिमा मीडिया प्रभारी मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि दुआ के लिए सोमवार सुबह 9 बजे का वक्त तय किया था। सुबह फजर की नमाज के बाद मौलाना सआद साहब का खास बयान हुआ। इस दौरान उन्होंने जमातों में निकलने वाले लोगों को इस सफर में अपनाए जाने वाले अखलाक, रखे जाने वाले ख्याल और किए जाने वाले काम पर समझाइश दी। दुआ के बाद लोग इज्तिमागाह से रवाना होना शुरू हो गए। यहां से शाम तक लगभग 2 हजार जमातें देशभर के लिए निकलेंगी।
इज्तिमागाह ​​​ग्रीन, क्लीन और डस्ट फ्री रहा- आमतौर पर बड़े मजमों में गंदगी, धूल, दुर्गंध और यहां-वहां फैले कचरे के अंबार दिखाई देते हैं। लेकिन, पूरा इज्तिमागाह ​​ग्रीन, क्लीन और डस्ट फ्री रहा। इज्तिमा गाह की मिट्‌टी पर बड़ी तादाद में लोगों की चहल-पहल से उड़ने वाले धूल के गुबार रोकने के लिए हर 4 घंटे में स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव किया जाता रहा। इज्तिमा शुरू होने से कई दिन पहले ये प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, जो आयोजन के दौरान भी सतत जारी रही।
रेलवे ने कहा- यूटीएस एप से खरीदें जनरल टिकट- ​​​​​​​इज्तिमा से लौटने वाले लोगों को टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगने से बचने के लिए रेलवे ने यूटीएस (अनरिजर्व टिकट सिस्टम) ऐप यूज करने की सलाह दी। जिसमें बताया गया कि इस एप के माध्यम से लाइन में लगकर टिकट लेने की जरूरत नहीं होती। वे सीधे एप से जनरल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों से अपील की है कि वे मोबाइल टिकटिंग ऐप पर यूटीएस के उपयोग को बढ़ावा दें, और उपयोग से जुड़े हितों का लाभ उठाएं। किसी भी ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करें। ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए साइन अप करें। और टिकट बुक करें।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights