नई दिल्ली, एजेंसी। भारत के पहले सूर्य मिशन आदित्य छ1 में लगे सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (रवकळ) ने सूर्य की फुल डिस्क तस्वीरें खींची हैं। इन्हें कैद करने के लिए टेलीस्कोप ने 11 फिल्टर का इस्तेमाल किया है। इसरो ने 8 दिसंबर को इन तस्वीरों को शेयर किया, साथ ही लिखा- रवकळ ने जो तस्वीरें खींची हैं, उनमें सनस्पॉट, ब्लैक स्पॉट, सूर्य का शांत क्षेत्र नजर आ रहा है। सोलर अल्ट्रावॉयलेट इमेजिंग टेलीस्कोप (रवकळ) पेलोड ने अल्ट्रावॉयलेट वेबलेंथ्स के पास सूर्य की फुल डिस्क इमेज कैप्चर की हैं। इनमें 200 से 400 नैनो मीटर तक की वेबलेंथ में सूर्य की पहली फुल-डिस्क रिप्रजेंटेशन शामिल है।