Hindustanmailnews

स्कीम के बहाने ​​​​​​ज्वेलर्स ने की धोखाधड़ी, 15 शिकायतें

शहर की जामा मस्जिद पोस्ट आॅफिस वाली गली में स्थित प्रियंका ज्वेलर्स के खिलाफ 15 से अधिक शिकायतें हुई हैं। ग्राहकों ने दुकान के संचालक अंकित रस्तोगी के पास आभूषण गिरवी रखे थे। किसी ने नए गहने बनवाने रुपए जमा कराए थे। कुछ ग्राहक ऐसे भी सामने आए, जिन्होंने किसी स्कीम में झांसे में रुपए जमा करा दिए थे। लेकिन, अब दुकान बंद है और संचालक लोगों के फोन रिसीव नहीं कर रहा है। इस वजह से लोग थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करा रहे हैं। सोमवार रात से जिस तेजी से ग्राहकों की शिकायतें थाने पहुंच रही है, उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह करोड़ों रुपए का मामला हो सकता है। हालांकि, अभी पुलिस ने जांच जारी होने की बात कहकर कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
चौकसे नगर की महिला ने बताया कि संचालक ने ज्वेलरी देने की जगह एक चेक दे दिया। बैंक गए तो साइन गलत होने का कहकर रुपए देने से मना कर दिया। मैंने दो साल पहले एक तोले का हार बनवाया था। जिसके पैसे मैंने 2 साल पहले ही दे दिए थे। वह 2 साल से हमें हार नहीं दे रहा है, और जब हमने उन पर हार देने के लिए दबाव डाला तो उन्होंने हमें हार की बजाय एक चेक दे दिया। जब हमने चेक बैंक को दिया तो पता चला कि उस चेक पर गलत साइन किए हुए हैं।
3 दिन से बंद मिल रही दुकान- इमामी गेट पर रहने वाली महिला ने भी शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने नाम जाहिर नहीं करने का कहते हुए बताया है कि मेरा परिवार लंबे समय से प्रियंका ज्वेलर्स से आभूषण बनवाता आ रहा है। 13 अगस्त 2023 को दुकान पर जाकर एक सोने का हार बनवाया। 12.50 ग्राम वजन के हार की कीमत 65,000 हजार रुपए थी। इसकी रसीद भी हमारे पास है। 3 दिनों से दुकान बंद है।
15 से अधिक शिकायतें- कोतवाली थाने से एएसआई गणेश ने बताया प्रियंका ज्वेलर्स के खिलाफ सोमवार देर रात से शिकायतें आ रही हैं। 15 से अधिक लोग शिकायतें कर चुके हैं। मुख्य रूप से सोना गिरवी रखकर ना लौटाना, या पैसे लेकर आभूषण ना देने जैसी शिकायतें हैं। मामले में अभी कुछ भी कह पाना संभव नहीं है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights