‘सोम’ पर आईटी का शिकंजा… एक साथ 50 ठिकानों पर छानबीन
विधानसभा चुनाव से पहले जांच एजेंसियों की छापामारी लगातार जारी है… इसी कड़ी में अब सोम ग्रुप भी आईटी के शिकंजे में आ गया है… ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा के यहां इनकम टैक्स छानबीन कर रही है… खबर है कि मध्यप्रदेश में इंदौर, भोपाल, जबलपुर पर तो एक साथ छापामारी चल ही रही है, वहीं छत्तीसगढ़ सहित पांच और राज्यों पर सोम ग्रुप के 50 ठिकाने निशाने पर हैं…