नई दिल्ली, एजेंसी। इन्फोर्समेंट डारेक्टेोरेट (एऊ) ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में डिफेंस डीलर संजय भंडारी के खिलाफ सप्लीमेंटरी चार्जशीट दर्ज की। जांच एजेंसी इस मामले में 24 नवंबर को मीटिंग कर सकती है। संजय भंडारी के खिलाफ सीबीआई ने ब्लैक मनी के आरोप पर शिकायत दर्ज की थी। इसके बाद एऊ ने भी इस मामले में जांच शुरू की। भंडारी अभी लंदन में रहता है और देश से भगोड़ा घोषित है।