Hindustanmailnews

आज 1807 मतदाता चुनेंगे इंदौर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी………

इंदौर हाई कोर्ट बार एसोशिएशन के चुनाव को लेकर खासी सरगर्मियां हैं। 9 पदों के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए 25 उम्मीदवार मैदान में है। मतदान के लिए कोर्ट में आज सुबह से हलचल मची हुई है। सुबह 11 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो शाम 5 बजे तक चलेगी। इसके तत्काल बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी और देर रात तक हाईकोर्ट बार एसोसिएशन को नई कार्यकारणी मिल जाएगी।
इंदौर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के आज चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव के लिए खासा माहौल बना हुआ है। कोर्ट में मतदान के लिए सुबह से ही हलचलें देखी गर्इं। चुनावी समर में कूदे प्रत्याशियों ने प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 9 पदों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव सहित 5 कार्यकारिणी सदस्य के चुनाव को लेकर 25 प्रत्याशी मैदान में है। 1807 मतदाता उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि जिन अधिवक्ताओं ने मेम्बरशिप की राशि पूरी नहीं भरी है, उन्हें बकाया राशि भरने के पश्चात ही मतदान की अनुमति दी जाएगी। सभी वोटिंग रूम में कैमरे अलग से लगाए गए हैं।
सहायक निर्वाचन अधिकारी व मीडिया प्रभारी तनुज दीक्षित ने हिंदुस्तान मेल को बताया कि निर्वाचन 2023-24 की सभी महत्वपूर्ण तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। तीन बड़े हॉल में बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा महिला और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए मतदान के लिए अलग से बूथ बनाकर व्यवस्था की गई है, ताकि उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करने पड़े।
अध्यक्ष पद के 3 प्रत्याशी
अध्यक्ष – रीतेश ईनानी, अमरसिंह राठौर और पवन कुमार जोशी ।
उपाध्यक्ष – विश्वेश पलसीकर, सीपी पुरोहित, राजेन्द्र सिंह सूर्यवंशी और यशपाल राठौर।
सचिव- मनीष गड़कर, भुवन गौतम और संजय करंजावाला।
सहसचिव- मधुसूदन यादव, आशुतोष शर्मा, संजय सैनी, अर्चना जड़िया, शशांक और हर्षित।
कार्यकारिणी सदस्य- हार्दिक माहेश्वरी, प्रभात पांडेय, तेजस व्यास, सौरभ कुमार जैन, अरुण सिंह चौहान, निशा जायसवाल, विशाल सोनी, धर्मेन्द्र साहू और कीर्ति अग्रवाल।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights