पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में कथित मांस-मदिरा और डांस पार्टी का मामला गर्मा गया है। इसके खिलाफ इंदौर में भी सिख समाज ने लामबंद हो गया है। श्री गुरुसिंघ सभा इंदौर के अध्यक्ष मनजीत सिंह (रिंकू) भाटिया का कहना है कि संभागायुक्त कार्यालय परिसर में समाजजन ने बुधवार को पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। इसके साथ ही समाजजन ने दिल्ली सरकार द्वारा शीश गंज गुरुद्वारे तक कार ले जाने के प्रतिबंध पर सवाल खड़े करते हुए आदेश निरस्त करने की मांग की है।