विधायक कुर्सी की दौड़ में डॉक्टर वकील, गृहिणियों से लेकर मजदूर भी………..
जिले में सात विधानसभा क्षेत्रों में विधायक कुर्सी की दौड़ में 100 से अधिक प्रत्याशियों ने नामांकन जमा किए हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें डॉक्टर, वकील, मजदूर तक शामिल हैं। इनमें से कुछ ने निर्दलीय तो कुछ ने राजनीतिक दलों से अपना नामांकन जमा किया है। जिन्हें जांच के दौरान स्वीकार भी कर लिया है। इनके अलावा घर-गृहस्थी का काम संभालने वाली गृहणियों ने तक विधायक पद के लिए नामांकन पत्र जमा किए हैं। अब देखना यह है कि इनको मतदाताओं का कितना समर्थन प्राप्त होता है हालांकि वह अभी वर्तमान में विधायक पद के प्रत्याशियों के साथ चुनावी दौड़ में शामिल हैं।
गोविंदपुरा से स्वर्णकार ने भी भरा है पर्चा
गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से 40 वर्षीय डॉ. विवेक परिहार ने एक राजनीतिक दल से नामांकन जमा किया है। वहीं हुजूर विधानसभा क्षेत्र से 66 वर्षीय डा. रवि द्विवेदी विधायक कुर्सी के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह मध्य विधानसभा क्षेत्र से अधिवक्ता देवेंद्र प्रकाश मिश्र और उत्तर विधानसभा क्षेत्र से 68 वर्षीय अधिवक्ता प्रेमनारायण स्वर्णकार ने विधायक कुर्सी के लिए दावेदारी की है।
इसी तरह दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से मुलताई बैतूल निवासी 37 वर्षीय अधिवक्ता सुधीर उबनारे भी विधायक पद के लिए ताल ठोक रहे हैं। इनके अलावा मध्य विधानसभा क्षेत्र से 42 वर्षीय भारती यादव ने नामांकन जमा किया है। वह घर-गृहस्थी का काम संभालने वाली गृहणी हैं।