विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल के लिए उनके भाई, बेटे, भतीजे और भांजे ने भी मैदान संभाल लिया है। पूरा परिवार क्षेत्र में पांच के अलग-अलग हिस्से में जाकर जनसंपर्क कर रहा है और पटेल के लिए समर्थन जुटा रहा है । जन-जन के बीच अपनी सादगी, विनम्रता और अच्छी छवि के लिए एक अलग पहचान रखने वाले सत्यनारायण पटेल का जनसंपर्क अभियान तेज गति के साथ चल रहा है।
पटेल द्वारा खुद तो हर दिन अलग-अलग क्षेत्र में जाकर जनसंपर्क किया ही जा रहा है… इसके साथ ही उनके परिवार के सदस्य भी जनसंपर्क करने के लिए मैदान में आ गए हैं। पटेल के भाई राधेश्याम पटेल, बेटे विनोद पटेल, भतीजे राहुल पटेल और यशवर्द्धन पटेल तथा भांजे चेतन चौधरी और गौरव पटेल द्वारा हर दिन विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने और पटेल के लिए समर्थन जुटाने का अभियान चलाया जा रहा है।
वाल्मीकि समाज ने रखी अपनी मांग – कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल द्वारा पांचू कुमार की चाल, देवनगर, आंबेडकर नगर, लाला का बगीचा क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया तो वहां पर वाल्मीकि समाज की ओर से अपनी समस्याएं उनके सामने रखी गईं। पटेल की ओर से समाज के लोगों को आश्वस्त किया गया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनका सभी का 25 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कराया जाएगा। बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी। इंदौर नगर निगम में सफाईकर्मियों को नियमित करने का काम कांग्रेस करेगी ।