Hindustanmailnews

बेखौफ अवैध वसूली…गुंडों को नहीं किसी का डरबेखौफ अवैध वसूली…

मल्हारगंज में हाट मंडी से व्यापारियों से अपने साथी के साथ वसूली करने पहुंचे एक बदमाश का वीडियो वायरल हुआ है। यह वीडियो इलाके में रहने वाले बदमाश का बताया जा रहा है। अफसर इस मामले में जांच करने की बात कह रहे हैं।
मामला मल्हारगंज के जिंसी हाट मैदान का है। वायरल वीडियो यहीं का बताया जा रहा है। व्यापारी से बात कर रहा यह बदमाश जावेद है, जो जिंसी इलाके का ही रहने वाला है। बताया जाता है कि यहां लगने वाले हाट मैदान में वह व्यापारियों से वसूली करने पहुंचा।
इस दौरान व्यापारी ने पैसे देने से इनकार किया तो वह धमकाने लगा। उसने कहा कि नशा करके आएगा… उसके बाद फिर बताता है। मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने जांच की बात कही है। जावेद पर मल्हारगंज थाने में ही चोरी और अन्य आपराधिक गतिविधि को लेकर पहले से केस भी दर्ज हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights