विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। मतगणना 3 दिसंबर को नेहरू स्टेडियम में होगी। मतगणना का सिलसिला सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी, वहीं सुबह 8:30 बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। मतगणना को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने मंगलवार को भोपाल से जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश में कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी सजग एवं सतर्क रहें और मतगणना को पारदर्शी प्रक्रिया से संपन्न कराएं। स्ट्रांग रूम में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था की जाए। मतगणना के दिन विद्युत की सतत आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो। राजन ने मतगणना संबंधी जिलों में की जा रही तैयारियों को लेकर जिलेवार विस्तार से चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का दो बार करें निरीक्षण और भेजें रिपोर्ट
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी ईवीएम स्ट्रांग रूम और जिस जगह पर पोस्टल बैलेट रखे गए हैं, उसका प्रतिदिन दो बार सुबह और शाम निरीक्षण करें और उसकी रिपोर्ट भेजें। ईवीएम स्ट्रांग रूम और पोस्टल बैलेट की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे, यह भी सुनिश्ेिचत कर लें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला उपस्थित थे।
राजन इंदौर में मतगणना स्थल
का करेंगे निरीक्षण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी प्रदेश के विभिन्न मतगणना स्थलों का निरीक्षण करेंगे। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को जिलेवार दायित्व दिए गए हैं। इंदौर की मतगणना स्थल का निरीक्षण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन करेंगे।
मतगणना के दौरान मिलेगा
नाश्ता और भोजन
जिले में 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जाएगी। इन अधिकारी-कर्मचारियों को मतगणना स्थल नेहरू स्टेडियम में सुबह से ही चाय, पानी, नाश्ता तथा भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।