इंदौर। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे व्यापारियों को डराते-धमकाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था। पूरे मामले में पुलिस ने मसाला व्यापारी कीशिकायत पर बदमाश के खिलाफ अवैध वसूली सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मल्हारगंज पुलिस के मुताबिक जिंसी हाट मैदान में मसाले का कारोबार करने वाले फरियादी विजय राठौड़ निवासी बियाबानी द्वारा शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी जुनैद पिता अयाज कादरी (26) निवासी जिंसी आया और कहा कि मुझे पाउडर के नशे के लिए 500 रु. दे दो, जिस व्यापारी ने इनकार किया तो बदमाश जुनैद व्यापारी के साथ मारपीट करने लगा। वही नजदीक की दुकान के व्यापारियों के साथ भी उसने झूमा-झटकी की। पूरे मामले में पुलिस ने मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही बदमाश जुनैद को पुलिस ने घर में घुसकर चोरी करने के मामले में सलाखों के पीछे कर दिया है।