Hindustanmailnews

करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में नॉनवेज पार्टी, समाज में रोष

पाकिस्तान में सिखों के बेहद अहम् धार्मिक स्थल करतारपुर के दरबार साहिब गुरुद्वारे में नॉनवेज पार्टी करने का मामला सामने आया है। इस पार्टी में जमकर नाच-गाना किया गया और बारबेक्यू में मांस पकाया गया। पार्टी के वीडियो सामने आने के बाद सिख समुदाय में काफी रोष है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक केस फिर सामने आया है, जिसने सिख समुदाय की भावनाओं को आहत कर दिया है। सिख समुदाय के लोग अब पाकिस्तान की सरकार से सख्त एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं।
भावनाएं भड़काने का यह मामला पाकिस्तान में स्थित सिखों के पवित्र स्थल करतारपुर साहिब गुरुद्वारे से जुड़ा है। दरअसल, दो दिन पहले सिखों के पवित्र करतारपुर गुरुद्वारे (दरबार साहिब) के परिसर में एक पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें पाकिस्तान के कई बड़े अफसर मौजूद रहे। इस पार्टी के बारे में जानकर सिख समुदाय के लोग इसलिए भी हैरान हैं, क्योंकि पार्टी में करतारपुर गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गोबिंद सिंह भी मौजूद थे। पार्टी के दौरान वह पहली पंक्ति में बैठकर करतारपुर कॉरिडोर के उएड और मेजबान सैयद अबू बकर कुरैशी के साथ नाच-गाने का आनंद लेते रहे। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का दावा है कि इस पार्टी में शराब भी परोसी गई। गुरुद्वारा दरबार साहिब की दर्शनी देवरी (मुख्य गेट) से सिर्फ 20 फीट दूर आयोजित की गई इस पार्टी में जमकर नाच-गाना भी हुआ। तीन घंटे तक चली यह पार्टी रात आठ बजे शुरू होकर 11 बजे तक चली, जिसमें करीब 80 लोगों ने भाग लिया। बताया जा रहा है कि इस पार्टी का आयोजन करतारपुर कॉरिडोर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (ढटव) के उएड सैयद अबू बकर कुरैशी ने किया था। इस पार्टी में नरोवाल जिले के पुलिस उपायुक्त मोहम्मद शाहरुख के साथ पुलिस विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। इस पार्टी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जिसके बाद दुनियाभर में सिख समुदाय से जुड़े लोग गुरुद्वारा परिसर में हुई इस पार्टी को लेकर भड़के हुए हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights