Hindustanmailnews

‘कमलनाथ-नकुलनाथ की बैंड बजा दूंगा’

पांढुर्णा से बीजेपी प्रत्याशी प्रकाश उइके ने पीसीसी चीफ कमलनाथ और उनके बेटे व सांसद नकुलनाथ को खुले मंच से चुनौती दी है। उन्होंने कहा, बाप ने पांढुर्णा को पानी से वंचित किया। बेटा अब जिले से वंचित करने की बात कह रहा है। पांढुर्णा इनके बाप की जागीर नहीं है कि ये पांढुर्णा को जिला बनाने से रोक दें। आपका बेटा आपको वचन देता है कि मेरे जीते जी पांढुर्णा जिले को कोई ले जाकर बताए। मैं दोनों बाप-बेटों की बैंड बजा दूंगा। उनमें दम नहीं है कि वे पांढुर्णा आकर बता दें। मेरा जन्म पांढुर्णा में हुआ है। दोनों बाप-बेटों का जन्म कहां हुआ है, यह बताओ? कोलकाता वाले का यह गढ़ नहीं है, यह देवगढ़ वालों का गढ़ है। प्रकाश उइके ने यह बात सोमवार को पांढुर्णा में नामांकन भरने के बाद ली गई सभा में कही। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया। दरअसल, सांसद नकुलनाथ ने सौंसर में पांढुर्णा जिले को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था, कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब सौंसर पांढुर्णा में शामिल नहीं होगा।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights