बुधवार को रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना इंडियन आइडल के सेट पर दिखे। रश्मिका पिंक जरी एंब्रॉयडर्ड साड़ी पहने नजर आईं, वहीं रणबीर ब्लू फॉर्मल लुक में दिखे। रणबीर हाथ में चाय का कप लिए नजर आए। रश्मिका ने पैपराजी से हंसी-मजाक किया। उन्होंने रणबीर को तमिल भी सिखाई।
एनिमल फिल्म एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी नजर आएंगे। अनिल कपूर रणबीर के पिता का किरदार निभाते दिखेंगे। बॉबी देओल फिल्म में विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। यह एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होगी। फिल्म की कहानी बाप और बेटे के रिश्ते के बैक ड्रॉप पर बेस्ड है। एनिमल एक दिसंबर को थिएटर्स में पांच भाषाओं में रिलीज होगी।