हिन्दुस्तान मेल, भोपाल
हरदा में मंत्री कमल पटेल को लेकर जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इन पर लिखा है – 70% लाओ, काम कराओ। पोस्टर में बारकोड के साथ कमल पटेल का फोटो है, जिसके नीचे करप्शन पटेल लिखा है। साथ ही एक फोन नंबर भी लिखा हुआ है। कांग्रेस के पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने ने बुधवार को इस पोस्टर को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया। इस पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा- मंत्री जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।
इसके बाद गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने डॉ. आरके दोगने के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक ने मंत्री की छवि को धूमिल करने और उनके मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से पोस्ट की है। कांग्रेस के पूर्व विधायक पर एफआईआर के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने सिविल लाइन थाने पर जमकर हंगामा किया।