Hindustanmailnews

1 माह बाद भी मौत के कारणों……..

देवेन्द्र वाघमारे, हिन्दुस्तान मेल
इंदौर। एक पिता के लिए उसका बेटा पूरी दुनिया होती है। जब बेटा किशोर हो जाता है, तो वह उसकी बुढ़ापे की लाठी बन जाता है, लेकिन कुछ डॉक्टरों की लापरवाही ने एक पिता से उसकी पूरी दुनिया छीन ली। न्याय की आस में वह पिता एक महीने से इंदौर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीएमएचओ बीएस सैत्या और मंत्रियों के पास जा रहा है, ताकि दोषियों को सजा मिले और उसके बेटे की मौत की जांच हो, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हो पाया था, लेकिन अब उस पिता को आशा की किरण नजर आई है, इंदौर के संभागायुक्त मालसिंह भयड़िया से। संभागायुक्त ने उस पिता को विश्वास दिलाया है कि दोषियों पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

दरअसल रिंकू सेन को 29 मई को खबर मिली कि उनका बेटा अमित सेन बाइक से गिर गया है और उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है, जिसके बाद रिंकू सेन, अमित को लेकर एलआईजी चौराहे पर डॉ. एसके यादव के पास ले गए, जहां उन्होंने प्राथमिक उपचार किया और आॅपरेशन की सलाह दी। उसके बाद रिंकू सेन अपने परिचित डॉ. देवेंद्र भार्गव की सलाह अनुसार अपने बेटे को डॉ. भार्गव के निजी अस्पताल राजश्री नर्सिंग होम ले गए, जहां डॉ. कुशबंदी ने बेटे का चेकअप कर 4:30 बजे आॅपरेशन को कहा। आॅपरेशन थिएटर में खुशबू चौहान ने अमित को एनेस्थीसिया दिया। लगभग 1 घंटे बाद आॅपरेशन थिएटर से अमित के चीखने की आवाज आई। तब अमित की मां ने अंदर जाने की कोशिश की, जिस पर उसे अस्पताल स्टाफ द्वारा रोक दिया गया। थोड़ी देर बाद डॉ. देवेंद्र भार्गव ने रिंकू सेन से कहा कि उनके बेटे की हृदय गति कम-ज्यादा हो रही है, इसलिए उसे राजश्री अपोलो अस्पताल ले जाना पड़ेगा। जब बेटे को एंबुलेंस से ले जाया जा रहा था, तब रिंकू सेन ने देखा कि उसके मुंह से खून भी आ रहा था और उसकी धड़कन भी नहीं चल रही थी। रात को 8:20 पर डॉ. देवेंद्र भार्गव ने अमित को मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी से मंत्री तक गुहार- अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए रिंकू सेन अधिकारियों और मंत्रियों के पास भी गए, जहां से उन्हें कार्रवाई का केवल आश्वासन ही मिला। रिंकू सेन ने दर-दर भटकने के बाद जब इंसाफ की उम्मीद छोड़ दी थी, तब रिंकू सेन ने इंदौर के संभाग आयुक्त मालसिंह भयड़िया से मिले और रिंकू सेन के अपने बेटे की मौत की पूरी बात बताई और इस घटना को सुनकर संभाग आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस पर जांच बैठाई जाएगी और दोषी पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद अब रिंकू सेन को पूरा यकीन है कि उनके बेटे को न्याय जरूर मिलेगा और दोषियों को सजा जरूर मिलेगी।
दोषी के खिलाफ करेंगे कार्रवाई
एक पीड़ित पिता, जिसके बच्चे के इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से उसकी मौत हो गई, इस पर जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
-मालसिंह भयड़िया, संभागायुक्त इंदौर

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights