Hindustanmailnews

सभी नोडल अधिकारी पारदर्शिता के साथ कार्य करें : कलेक्टर

हिन्दुस्तान मेल, इंदौर
जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए व्यापक तैयारियां जारी हैं। तैयारियों की कड़ी में बैठकों का दौर भी जारी है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बुधवार को चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक ली। उन्होंने बैठक में निर्वाचन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। बैठक तीन सत्रों में आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने इस मौके पर निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता के साथ भारत निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों के तहत करें। कार्यों में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे टीम भावना, आपसी समन्वय एवं सामजंस्य के साथ कार्य करें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा, आईडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर सपना लोवंशी, रोशन राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। तीन सत्रों में संपन्न हुई इस बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्वाचन के दौरान लगने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की संख्या, उनके प्रशिक्षण, मतदान दलों को सामग्री वितरण तथा उसकी प्राप्ति, मतदान दलों के परिवहन आदि की समीक्षा की।
राजनीतिक दलों को लगने वाली अनुमतियों और एनओसी के लिए एकल खिड़की व्यवस्था बैठक में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान उम्मीदवारों तथा राजनीतिक दलों को लगने वाली अनुमतियों और एनओसी देने के लिए एकल खिड़की व्यवस्था की गई है। इसके लिए आॅनलाइन आवेदन लेकर उसका त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के दौरान खर्च किये जाने वाली राशि के संधारण के लिये व्यय लेखा दल का गठन कर लिया गया है। यह दल विधानसभ क्षेत्रवार रहेंगे। कलेक्टर ने निर्देश दिये की सूक्ष्मता के साथ व्यय का आकलन कर अभ्यर्थियों और राजनीतिक दलों के खाते में दर्ज किया जाये। बताया गया कि जिले में निर्वाचन के दौरान मतदान दलों सहित अन्य दलों में 18 हजार 386 अधिकारी/कर्मचारियों की सेवाएं ली जायेंगी। प्रशिक्षण का कार्य विभिन्न चरणों में होल्कर साइंस कॉलेज में होगा। इसके लिये 28 कक्ष तैयार किए जा रहे हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights