Hindustanmailnews

सबसे मजबूत दावेदार भारत

अहमदाबाद, एजेंसी
वन-डे वर्ल्ड कप-2023 की शुरुआत आज से हो रही है। 46 दिन तक होने वाले टूर्नामेंट का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। भारतीय क्रिकेट टीम 10 साल के आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म करने वर्ल्ड कप-2023 में उतरेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
ताकत: भारतीय टीम घरेलू मैदान पर वर्ल्ड कप खेल रही है। विराट कोहली और रोहित शर्मा सबसे शानदार वन-डे बल्लेबाजों में शामिल हैं। शुभमन गिल जबर्दस्त फॉर्म में हैं। बुमराह, सिराज और शमी के साथ शक्तिशाली तेज गेंदबाजी आक्रमण देखने को मिलेगा। आॅफ स्पिनिंग आॅलराउंडर अश्विन को देर से शामिल करने से आक्रमण बेहतर हो गया है। टीम में अनुभव जुड़ गया है। शुभमन गिल (वर्ल्ड नंबर-2 बल्लेबाज): पंजाब के 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इस साल 20 मैचों में 1,230 रन बनाए हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights