Hindustanmailnews

वर्ल्डकप में भारत की 5वीं जीत न्यूजीलैंड को 20 साल बाद हराया

भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 5वीं जीत हासिल की। टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में कीवियों पर 20 साल बाद जीत हासिल की है। इससे पहले, 2003 में सेंचुरियन के मैदान पर कीवियों को 7 विकेट से हराया था। इस जीत से भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर आ गई। अब टीम इंडिया के खाते में 5 मैचों के बाद 10 अंक हो गए हैं। ऐसे में भारत के टॉप-4 में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत हो गई हैं। टीम को अब 4 में से 2 ही मैच जीतने होंगे।
धर्मशाला के मैदान पर रविवार को भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 273 रन पर आॅलआउट हो गई। 274 का टारगेट भारतीय टीम ने 48 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने 104 बॉल पर 95 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद शमी ने 5 विकेट चटकाए। शमी प्लेयर आॅफ द मैच रहे।
विराट की 3 फिफ्टी पार्टनरशिप
दिग्गज विराट कोहली ने एक बार फिर टीम इंडिया को रन-चेज में जीत दिलाई। वह 95 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम को 14 बॉल पर महज 5 रन चाहिए थे। टीम ने 2 गेंद पर ही 5 रन बना लिए और टूर्नामेंट में लगातार पांचवी जीत दर्ज की। कोहली अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के लगाने के साथ 43 सिंगल और 4 डबल भी दौड़े। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 52, केएल राहुल के साथ 54 और रवींद्र जडेजा के साथ 78 रन की बेहद अहम साझेदारियां कीं। इन साझेदारियों के सहारे टीम इंडिया चेज में कहीं भी पीछे नहीं छूटी।
टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत
274 रन का टारगेट चेज करने उतरी भारत की ओपनिंग जोड़ी ने सकारात्मक शुरुआत की। रोहित और शुभमन ने पहले पिच कंडीशंस को समझा, फिर शॉट खेलने शुरू किए। दोनों ने पावरप्ले के लगभग हर ओवर में बाउंडी जमाई। भारतीय पारी के पावरप्ले का 9वां ओवर ही बाउंड्री रहित रहा। पावरप्ले में भारतीय ओपनर्स ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम ने 10 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बनाए। पहले पावरप्ले में शानदार शुरुआत के बाद लॉकी फर्ग्यूसन ने भारतीय ओपनर्स को पवेलियन की राह दिखाई। 12वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा 46 रन बनाकर बोल्ड हुए। बॉल बल्ले का अंदरुनी किनारा लेकर स्टंप्स से जा लगी। उनके बाद 14वें ओवर में शुभमन गिल 26 रन के निजी स्कोर पर डेरिल मिचेल को कैच थमा बैठे। वहीं, 33वें ओवर में सूर्यकुमार यादव गैरजिम्मेदाराना तरीके से रन आउट हो गए, हालांकि यहां कीवी टीम ने बेहतरीन फील्डिंग की। ऐसे में जडेजा और कोहली ने अर्धशतकीय पार्टनरशिप करके टीम की नैया पार लगाई।
कोहरे के कारण 20 मिनट रुका खेल
धर्मशाला में मुकाबला कोहरे के कारण करीब 20 मिनट तक रोका गया। शाम करीब 7:38 बजे कोहरा आ गया, खिलाड़ियों को देखने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद मैच रोका गया। हालांकि 20 मिनट बाद ही कोहरा हटा और मैच फिर शुरू हो गया। क्रिकेट मैच रुकने का ये कोई पहला अजीब कारण नहीं है। 6 साल पहले दिल्ली में पॉल्यूशन ज्यादा होने के कारण भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैच रोकना पड़ा था। मुकाबला ड्रॉ रहा था।
डेथ ओवर्स में गेंदबाजों ने कराई वापसी
पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने शुरुआती 30 ओवर में पकड़ बना ली थी। रचिन रवींद्र और डेरिल मिचेल फिफ्टी लगा चुके थे, यहां से भारतीय गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई। 34वें ओवर में मोहम्मद शमी ने रचिन रवींद्र को कैच आउट कराया। रचिन 75 रन बनाकर आउट हुए। रचिन के बाद तो जैसे विकेट की झड़ी लग गई। टॉम लैथम 5, ग्लेन फिलिप्स 23, मार्क चापमन 6, मिचेल सैंटनर 1 और लॉकी फर्ग्यूसन 1 ही रन बना सके। वहीं मैट हेनरी तो खाता भी नहीं खोल सके। शमी और कुलदीप यादव ने ब्रेकथ्रू दिलाए, वहीं बुमराह ने मार्क चापमन को कैच आउट कराया। शमी ने आखिरी 2 ओवर में 3 विकेट लेकर पारी में अपने 5 विकेट भी पूरे किए।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights