Hindustanmailnews

युवती के शरीर से प्रेतात्मा भगाने के नाम पर यातना देने वाला तांत्रिक गिरफ्तार

बाणगंगा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक तांत्रिक द्वारा युवती के साथ मारपीट कर उसके शरीर से प्रेतात्मा भगाने के नाम पर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें महिला घायल भी हो गई थी। पूरा मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ तांत्रिक क्रिया के नाम पर उसके शरीर से भूत भगाने के नाम पर मारपीट की गई थी, वहीं उसके मुंह में कपूर रखकर जला दिया था, जिसमें वह घायल भी हो गई थी। वहीं आरोपी द्वारा युवती के साथ मारपीट भी की गई थी। घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। इस मामले में तांत्रिक गुरदीप पिता गुरनाम भाटिया को बाणगंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने घटना के बाद अपना हुलिया भी बदल लिया था।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights