Hindustanmailnews

प्रदेश की पहली दो ट्रैक वाली आस्ट्रियन सुरंग बनकर तैयार

भोपाल से इटारसी सेक्शन में बरखेड़ा बुधनी के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम दिसंबर 2023 की बजाय अब 2024 में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। यहां आधुनिक तकनीक से कुल पांच सुरंगें बन रही हैं। यह आस्ट्रियन तकनीक से बन रही हैं। इनमें दो सुरंगें ऐसी हैं, जिनमें दो ट्रैक डाले जा रहे हैं। यहां दो ट्रेनें एक साथ गुजर सकेंगी। मध्यप्रदेश में यह पहला काम है, जब किसी रेलमार्ग पर दो ट्रैक वाली सुरंग बन रही हैं। इनमें से तीसरी सुरंग बन चुकी है। ट्रैक के बगल में जानवरों के लिए स्टॉप डैम बनाया गया है। यहां जानवर अपनी प्यास बुझा सकेंगे।
लॉकडाउन की वजह
से काम पिछड़ा
कोरोना और लॉकडाउन के चलते भारतीय रेलवे और रेलवे विकास निगम लिमिटेड का ये प्रोजेक्ट तय समय से पिछड़ गया है। इस वजह से आए दिन रेलवे यात्री ट्रेनों को निरस्त कर रहा है। दशहरा और दीपावली के मद्देनजर रेलवे ट्रैक रिमॉडलिंग वर्क को टाल दिया गया है, ताकि त्योहार के मद्देनजर लोग समय पर अपनी मंजिल पर पहुंच सकें।
तीसरी लाइन शुरू होने के बाद इसे खंडवा इटारसी फ्रेट कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। इसके बाद यात्री एवं गुड्स ट्रेनों के लिए अतिरिक्त लाइन उपलब्ध हो जाएंगी।
उत्तर से दक्षिण तक
बनेगा रेल कॉरिडोर
उत्तर-दक्षिण व्यस्त रेल कॉरिडोर के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बरखेड़ा से बुदनी (घाट सेक्शन) के मध्य 26.50 किलोमीटर लंबी तीसरी लाइन परियोजना पर आरवीएनएल द्वारा निर्माण जारी है। 5 सुरंगों में से तीसरी सुरंग (200 मीटर) का निर्माण पूरा हो गया है। घाट सेक्शन में निर्माण की जा रही पांच में से तीन सुरंगों (टनल-1 की लंबाई 1080 मीटर, टनल-5 की 530 मीटर एवं टनल-3 लंबाई 200 मीटर) का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। टनल-2 की लंबाई 200 मीटर एवं टनल-4 की लंबाई 140 मीटर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights