Hindustanmailnews

नाम का नहीं काम का भी चुनाव आयोग

इस बार विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों को अपना हर कदम फूंक-फूंक कर रखना पड़ेगा। उम्मीदवारों की थोड़ी सी गलती उनके चुनाव लड़ने पर ग्रहण लगा सकती है। इस क्रम में चुनावी खर्च को भी ध्यान रखना होगा। चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों के लिए चुनाव में खर्च करने की सीमा तय की है। अभी तक उम्मीदवार वोट के लिए बेतहाशा खर्च करते रहे हैं। खर्च की लंबी-चौड़ी लिस्ट सामने आती रही है। बीते कई चुनावों में ये राशि लाखों-करोड़ों में रही है, लेकिन अब बेतहाशा खर्च करने पर उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करेगा। आयोग के मुताबिक कोई भी नेता चुनाव में 40 लाख रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर सकता है। उन्हें चुनाव के दौरान हुए खर्च के पाई-पाई का हिसाब देना होगा। चुनाव आयोग ने खाने-पीने, टेंट, मिठाई, ग्राफिक्स, प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक सामान समेत अन्य सामान के रेट तय कर दिए हैं।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights