Hindustanmailnews

दिग्विजय बोले – सिंधिया तो डर के मारे भाग गए…..

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोकने के लिए पिछोर से कांग्रेस के विधायक केपी सिंह को शिवपुरी सीट से टिकट दिया गया, लेकिन सिंधिया डर के मारे भाग गए। दिग्विजय सिंह सोमवार को मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में कैंडिडेट्स का चयन सबसे खराब काम है। टिकट बदलने की संभावनाओं पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं इसके लिए अधिकृत नहीं हूं।
सीएम शिवराज सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि इतना बड़ा झूठा और नाटक-नौटंकी करने वाला मुख्यमंत्री मैंने आज तक नहीं देखा। अब तो नरेंद्र मोदी भी इनसे खतरा महसूस कर रहे हैं कि ये हमसे बड़े नौटंकीबाज कैसे हो गए? कांग्रेस का दामन थामने वाले कोलारस से बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी टिकट नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं। उन्हें लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमने उन्हें शिवपुरी से लड़ाने का वादा किया था। इसी बीच ऐसी संभावना बनी कि भाजपा सिंधिया को शिवपुरी से टिकट देगी, इसलिए शिवपुरी से लड़ने के लिए केपी सिंह को लाया गया। दिग्विजय ने कहा कि मैं केपी सिंह को धन्यवाद देता हूं कि वे पिछोर छोड़कर सिंधिया के खिलाफ शिवपुरी से लड़ने के लिए तैयार हो गए।
पूर्व सीएम ने कहा कि वीरेंद्र रघुवंशी का नाराज होना स्वाभाविक है। हमारी उनसे बात हुई है। हम लोग वीरेंद्र के बारे में सोच रहे हैं। केपी सिंह से बात कर रहे हैं और कोई ना कोई रास्ता निकालेंगे। जो भी व्यक्ति दावेदारी करता है, वो कहता है कि मैं कम से कम 25 हजार वोटों से जीतूंगा। इस बार 4 हजार दावेदार थे। इनमें से 230 को कैसे चुनें? कोई लिखित परीक्षा तो होती नहीं। संगठन का समर्थन, जीत की संभावनाएं… यही देखा जाता है।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights