Hindustanmailnews

खेलो एमपी यूथ गेम्स का रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन, इंदौर बना ओवरआॅल चैंपियन

खेलो एमपी यूथ गेम्स-2023 का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें इंदौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 42 स्वर्ण, 32 रजत और 24 कांस्य सहित कुल 98 पदक लेकर पहले स्थान प्राप्त किया और ओवरआल चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम की। जबलपुर 24 स्वर्ण, 27 रजत और 35 कांस्य समेत कुल 86 पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा। भोपाल 24 स्वर्ण, 27 रजत और 35 कांस्य समेत कुल 77 पदक के साथ तीसरे स्थान पर रहा। उज्जैन नौ स्वर्ण, 13 रजत और 17 कांस्य सहित कुल 39 पदकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया।
दो करोड़ की राशि पुरस्कार स्वरूप बांटी गई- राजधानी के तात्या टोपे स्टेडियम (टीटी नगर स्टेडियम) में हुए समापन समारोह में अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। यहां दलीय एवं व्यक्तिगत खेल के खिलाड़ियों को प्रथम पुरस्कार 31 हजार, द्वितीय 21 हजार, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को 11 हजार रुपये दिए गए। कुल दो करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में बांटी गई। इससे पहले समापन समारोह में इंडियन आइडल फेम अभिजीत सावंत ने गीतों की प्रस्तुति दी।
प्रदेश में खेलों के प्रति युवाओं को जागरूक करने, खेल को सर्वसुलभ बनाने, ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें खेलों की तकनीकी पद्धति से प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रदेश में कई अभिनव पहल की जा रही हैं।
चार चरणों में हुआ आयोजन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में पहली बार हुए खेलो इंडिया यूथ गेम्स की सफलता के बाद घोषणा की थी कि प्रदेश में खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन होगा। इसके बाद खेलो एमपी यूथ गेम्स का आयोजन प्रदेश के 52 जिलों के 313 विकासखंडों में किया गया। यूथ गेम्स चार चरणों ब्लाक, जिला, संभाग एवं राज्य स्तर पर किया गया। ब्लॉक स्तरीय चयन स्पर्धा 12 से 14 सितंबर, जिला स्तरीय 16 से 18 सितंबर, संभाग स्तरीय 20 से 23 सितंबर तथा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन एक से पांच अक्टूबर तक किया गया।

Scroll to Top
Verified by MonsterInsights